सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण चाहते हैं कयानी

सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण चाहते हैं कयानी

 सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण चाहते हैं कयानीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि वह ऐसे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संसदीय चुनाव का समर्थन करते हैं जिससे देश में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हो सके। जनरल कयानी ने वरिष्ठ पत्रकारों और स्तंभारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम तहे दिल से चुनाव नतीजों को कबूल करेंगे। अगर जनता भले या बुरे लोगों को चुनती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है। जो भी सरकार बनती है उसका सहयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है। उर्दू अखबार ‘जंग’ के लिए लिखने वाले स्तंभकार इरफान सिद्दीकी ने सेना प्रमुख का हवाला देते हुए कहा कि कयानी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पूरे सहयोग और मदद का भरोसा दिया है।

सिद्दीकी के अनुसार कयानी ने कहा, ‘‘हम देश में पारदर्शी चुनाव और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का समर्थन करते हैं। लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार और ताकत है।’’ जनरल कयानी ने मीडिया में बनी एक धारणा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि हम लंबे समय के लिए कार्यवाहक व्यवस्था चाहते हैं। हम यह सब सुनते आ रहे हैं। परंतु आप इस बात के गवाह हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। आप लोग हमारे कार्यों और जमीनी हकीकतों को लेकर निर्णायक की भूमिका में हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 20:47

comments powered by Disqus