Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 04:53
सना: यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने शनिवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में सत्ता छोड़ देंगे. सालेह ने सना में उच्चस्तरीय संसदीय अधिकारियों को सम्बोधित एक भाषण सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया.
प्रसारण में सालेह ने कहा कि मैं हमेशा सत्ता को खारिज करता रहा हूं और मैं इसे अस्वीकार करना जारी रखूंगा और मैं आने वाले दिनों में सत्ता छोड़ दूंगा.
यमन में सालेह के 33 वर्षो के शासन की समाप्ति की मांग को लेकर गत जनवरी में देश भर में प्रदर्शन शुरू हुए. इसके बाद करीब आठ महीनों से देश राजनीतिक संकट के चपेट में हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सालेह अपने तीन दशकों के शासन को समाप्त कर दें क्योंकि उनकी सरकार में लोकतांत्रिक सुधारों का अभाव है. सालेह उनकी सरकार के भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप है. इसके अलावा सालेह पर यह भी आरोप है कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है.
18 मई 2011 को सालेह विपक्षी समूहों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमत हो गए थे. इससे यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि वह एक महीने के भीतर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे लेकिन सालेह ने 23 मई को समझौते पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया.
First Published: Sunday, October 9, 2011, 12:27