सत्ता परिवर्तन में मेरा हाथ नहीं: गयूम - Zee News हिंदी

सत्ता परिवर्तन में मेरा हाथ नहीं: गयूम



माले : मालदीव में सत्ता परिवर्तन के करीब एक माह बाद, तख्तापलट के आरोपों के बीच पूर्व तानाशाह मामून अब्दुल गयूम वापस लौट आए हैं। गयूम ने समय पूर्व चुनाव कराने का विरोध करते हुए दावा किया कि सत्ता परिवर्तन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

 

मलेशिया के दो माह के दौरे के बाद मालदीव वापस लौटे गयूम ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद नसीद के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने कई कानून तोड़े हैं। उस दौरान उन्होंने, उनकी पार्टी ‘प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव्स (पीपीएम)’ और गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने कानून के दायरे में रह कर विरोध करने की कोशिश की थी।

 

गयूम ने सोमवार की रात इब्राहिम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, हमने वह किया (गैरकानूनी आदेशों का प्रतिरोध), लेकिन नहीं, हमने सरकार को गैरकानूनी तरीके से उखाड़ फेंकने के लिए कुछ नहीं किया। अफवाहें झूठी हैं और आरोप गलत हैं। नसीद की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने आरोप लगाया है कि इस तख्ता पलट के पीछे गयूम का हाथ है।

 

‘हावीरू’ अखबार की खबर के मुताबिक, समय पूर्व चुनाव कराने के बारे में गयूम ने कहा कि वह इस विचार का समर्थन नहीं करते हैं और राष्ट्रपति चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष पर ही होने चाहिए। उन्होंने कहा, अगर चुनाव होने ही हैं तो दोनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को एक साथ इस्तीफा दे देना चाहिए और उनके पद खाली होने चाहिए।

 

गयूम ने कहा, लेकिन अगर किसी भी कारण से राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं तो संविधान के मुताबिक उपराष्ट्रपति को उनका कार्यभार संभाल लेना चाहिए, और अपना कार्यकाल समाप्त होने तक पद पर रहना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 23:57

comments powered by Disqus