Last Updated: Friday, November 18, 2011, 12:20
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने ‘असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीकों से’ सत्ता परिवर्तन होने की संभावना से इनकार किया है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में उस गोपनीय दस्तावेज के चलते विवाद उत्पन्न हो गया है, जिसमें कहा गया है कि असैन्य नेतृत्व ने सैन्य तख्तापलट से बचने के लिए कथित तौर पर अमेरिका से मदद मांगी थी।
इस मुद्दे पर नेशनल असेंबली में घिरे गिलानी ने सांसदों को बताया कि पाकिस्तान के बिखर जाने और राष्ट्रीय सोच से भटकाव होने की अफवाहें बेबुनियाद हैं। वह इस विवाद पर आरोप-प्रत्यारोप से बचें। गिलानी ने कहा, ‘हमने पहले ही कदम उठा लिए हैं। अब हमें क्या करना चाहिए, आपके इस बारे में क्या सुझाव हैं। क्रियाओं, प्रतिक्रियाओं और आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होगा। हमें आगे बढ़ना होगा और हम इन मुद्दों का निराकरण कर लेंगे।’
प्रधानमंत्री ने ‘असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीकों’ से तख्तापलट होने की आशंकाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को वर्ष 2013 में निर्धारित आम चुनाव तक इंतजार करना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 18:05