सत्ता हथियाने की कोशिश में माओवादी : कोइराला

सत्ता हथियाने की कोशिश में माओवादी : कोइराला

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस के नेता सुशील कोइराला ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि नेपाल में माओवादी सत्ता हथियाने के अपने प्रयास में ‘येन-केन प्रकारेण’ सफल हो जाते हैं तो यह देश भारत के नक्सलियों के उर्वर जमीन बन जाएगा।

नेपाल के राजनीतिक संकट के बारे में बातचीत करते हुए कोइराला ने एक साक्षात्कार में कहा कि यदि उनके देश में माओवादी सत्ता हथियाने में कामयाब हो गए तो यह भारत के हित में नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि नए संविधान के निर्माण और कार्यवाहक सरकार के गठन को लेकर नेपाली कांग्रेस का सत्तारूढ़ माओवादियों से टकराव चल रहा है और पिछले कई महीनों में सहमति के आसार नजर नहीं आए हैं।

मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने कहा, ‘माओवादियों का चुनाव कराने का कोई इरादा नहीं है, वे बस सत्ता में अधिक समय तक बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि माओवादी लोकतंत्र और मानवाधिकार का उपहास करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे उन सभी लोगों को पूर्ण क्षमादान देना चाहते हैं जो दशक तक चले वाम चरमपंथ में ज्यादती के लिए जिम्मेदार हैं।

कोइराला ने कहा कि नेपाली कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘माओवादियों को न तो नये चुनाव कराने और न ही संविधान तैयार कराने की कोई चिंता है क्योंकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नजर येन-केन प्रकारण सत्ता में बने रहने पर है।’

उन्होंने कहा, ‘माओवादी नेपाल केा उत्तर भारत के आतंकवादी समूहों के लिए उर्वर भूमि बना देंगे। नेपाल को अपने दोनों पड़ोसियों-भारत एवं चीन की सुरक्षा चिंता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।’

नेपाली कांग्रेस नेता ने कहा कि नेपाल की राष्ट्रीय संप्रभुता एवं लोकतंत्र दोनों ही खतरे में है लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी बाहरी ताकत को जिम्मेदार नहीं ठहराया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 18:37

comments powered by Disqus