Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 00:03
नेपिदाव : म्यांमा के सुधारवादी राष्ट्रपति थिएन सीन को मंगलवार को एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी यूनियन ‘सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ का अध्यक्ष चुन लिया गया।
तेजी से उभर रहे विपक्ष के खिलाफ अपनी सियासी तकदीर का सितारा फिर से बुलंद करने के मकसद से सीन को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया।
सदस्यों ने बताया कि संसद के निचले सदन के अध्यक्ष श्वे मान को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। वह पार्टी के रोजाना के मामले देखेंगे।
पिछले साल देश का राष्ट्रपति बनने के लिए सीन ने अपनी पार्टी यूएसडीपी में सक्रिय भूमिका छोड़ दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 00:03