सद्भावना पर नहीं बनती रणनीति : कयानी - Zee News हिंदी

सद्भावना पर नहीं बनती रणनीति : कयानी



इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय सेना की नौ में से सात कमान और तीन कोर पाकिस्तान की सीमा पर तैनात हैं। हम अपनी रणनीतियों को किसी सद्भावना पर आधारित नहीं रख सकते, वे कितने भी श्रेष्ठ हों लेकिन सद्भावना एक रात में ही बदल जाती है। हमारी रणनीति भारत की क्षमता पर आधारित होनी है।

 

एक अन्य सवाल पर पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहता है लेकिन वह अपनी सीमाओं को ‘असुरक्षित’ नहीं छोड़ सकता क्योंकि भारत की ज्यादातर सेना का ध्यान भारत-पाक सीमा पर है।
रावलपिंडी के जनरल हेड क्वाटर्स में दो संसदीय समितियों के सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति की जानकारी देते हुए सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने इस नजरिए को खारिज करने का प्रयास किया कि इस्लामाबाद युद्ध प्रभावित पड़ोसी देश में ‘रणनीतिक पैठ’ हासिल करना चाहता है। यहां अखबारों ने यह खबर दी है।

 

अफगानिस्तान में पाक हितों को लेकर सांसद के सवाल के जवाब में कयानी ने कहा, ‘हम अपनी पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं को असुरक्षित नहीं छोड़ सकते।’ कयानी के हवाले से एक सांसद ने कहा, ‘अफगानिस्तान में रणनीतिक पैठ हासिल करना आशापूर्ण सोच है। रूस ने कोशिश की, ब्रिटेन ने कोशिश की, अमेरिका कोशिश कर रहा है। हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है।’

 

सांसदों को जानकारी देने का काम सैन्य अभियान के महानिदेशक मेजर जनरल अशफाक नदीम ने किया जबकि कयानी ने सवाल-जवाब सत्र में भाग लिया। नदीम ने दावा किया कि भारत की सैन्य नीति ने पाकिस्तान के प्रति खतरे बढ़ा दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 13:16

comments powered by Disqus