सना में 29 आतंकी मारे गए - Zee News हिंदी

सना में 29 आतंकी मारे गए

सना: दक्षिण यमन में सैनिकों और लड़ाकू विमानों ने अलकायदा के ठिकानों पर हमला करके कम से कम 29 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह कार्रवाई इस आतंकवादी समूह के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत की।

 

अलकायदा संबंधित लड़ाकों ने गत वर्ष दक्षिणी हिस्से में स्थित क्षेत्र और कई नगरों को अपने कब्जे में ले लिया था जिसमें अब्यान की राजधानी जिंजीबार भी शामिल है। इन लड़ाकों ने वहां से सरकारी सैनिकों को बाहर खदेड़कर अपना स्वयं का शासन स्थापित कर लिया था।

 

गत सप्ताहों के दौरान सेना ने आतंकवादियों को उनके गढ़ से बाहर करने के लिए अभियान शुरू किया हैं। सैनिक अमेरिकी सैनिकों के साथ समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं जो कि यमन में अभियानों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 08:41

comments powered by Disqus