सबसे उम्रदराज स्नातक बने स्टीवर्ट - Zee News हिंदी

सबसे उम्रदराज स्नातक बने स्टीवर्ट

सिडनी : कहते हैं कि सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, बस ललक होनी चाहिए। इसी को चरितार्थ करते हुए जीवन के 97 बसंत देख चुके एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने आज अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ दिया और दूसरी बार दुनिया के सबसे उम्रदराज स्नातक बन गए हैं।

 

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन स्टीवर्ट ने लिसमोर स्थित साउर्दन क्रास विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ क्लीनिकल साइंस की डिग्री हासिल की और यह साबित किया कि पढ़ाई की कोई उम्र सीमा नहीं होती, बस शौक हो, लगन हो और उम्र के किसी भी मोड़ पर आप कोई भी डिग्री हासिल कर सकते हैं।

 

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आज दोपहर में उन्होंने अपना वर्ष 2006 में बनाया गया गिनीज विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। उस समय 91 वर्ष की अवस्था में लिसमोर ने कानून की डिग्री हासिल की थी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 00:10

comments powered by Disqus