Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 13:28
काठमांडो: दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर जापान के 80 वर्षीय नागरिक ने इस चोटी पर चढ़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है ।
पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी तिलक पांडेय ने बताया कि पेशेवर पर्वतारोही युचिरो मिउरा आज सुबह नौ बजे 8,848 मीटर उंची चोटी पर पहुंचे । मिउरा के साथ उनके पुत्र गोटा मिउरा और आठ अन्य पर्वतारोही चोटी पर पहुंचे । गोटा मिउरा एक पेशेवर स्कीयर हैं ।
इसके साथ ही मिउरा ने नेपाल के मिन बहादुर सेरचान का सर्वाधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर कदम रखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । 77 वर्षीय सेरचान वर्ष 2008 में एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे ।
रोचक बात यह है कि सेरचार ने इससे पहले, 70 साल की उम्र में वर्ष 2003 में माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाले सर्वाधिक बुजुर्ग पर्वतारोही होने का मिउरा का रिकॉर्ड तोड़ा था ।
खबरों के मुताबिक 81 वर्षीय सेरचान इस बार भी एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंच गए हैं और उन्होंने चोटी की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 13:28