‘सबूत जुटाने के बाद बेनजीर की हत्या की जगह को धोया गया’, `Benazir Bhutto crime scene washed after collecting evidence`

‘सबूत जुटाने के बाद बेनजीर की हत्या की जगह को धोया गया’

‘सबूत जुटाने के बाद बेनजीर की हत्या की जगह को धोया गया’इस्लामाबाद : पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले के दो प्रमख गवाहों ने आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) को बताया है कि सभी जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद घटनास्थल को पानी से साफ कर दिया गया।

जिला आपात अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान एवं अग्निशमन अधिकारी गुलाम मोहम्मद नाज पूछताछ के लिए एटीसी के विशेष न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान के समक्ष पेश हुए।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबकि दोनों गवाहों ने कहा कि घटनास्थल को यदि तुरंत साफ-सुथरा नहीं किया गया होता तो वहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई होती।

नाज ने आगे बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस और सुरक्षा अधिकारी साक्ष्य एकत्र करने में जुटे थे। डॉक्टर रहमान ने बताया कि इस काम में कोई लापरवाही नहीं बरती गई और घटनास्थल से साक्ष्य सावधानी पूर्वक जुटाए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 14:14

comments powered by Disqus