Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 09:53

कराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने देश के सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का आह्वान किया है कि वे राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को स्वीकार करें।
शावेज ने संवाददाताओं से कहा, मैं सभी राजनीतिक लोगों का आह्वान करता हूं कि वे कल आने वाले परिणाम को स्वीकार करने के लिए तैयार रहे। यहां किसी के लिए दुनिया का अंत नहीं हो रहा है। बीते 14 साल से यहां शावेज सत्ता में हैं। विपक्षी उम्मीदवार हेनरिक कैप्रिल्स ने चुनाव सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया है। सर्वेक्षण में उन्हें पीछे बताया गया है।
शावेज ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि सबकुछ शांतिपूर्वक हो जाएगा और सभी राजनीतिक लोग आधिकारिक परिणाम को स्वीकार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 09:53