Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 16:03
न्यूयार्क : बार्ने फ्रैंक (72) समलैंगिक विवाह करने वाले अमेरिकी कांग्रेस के पहले मौजूदा सांसद बन गए हैं। वह अपने लंबे समय से साथी के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं।
फ्रैंक और उनके 42 वर्षीय साथी जिम रेडी ने शनिवार शाम बोस्टन में करीब तीन सौ दोस्तों, मित्रों और सहकर्मियों के साथ एक होटल में एक दूसरे का होने की कसम खाई।
न्यूटोन से डेमोकेट्रिक सांसद फ्रैंक पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से समलैंगिक होने की बात स्वीकार की है। वह 1981 से ही कांग्रेस में हैं। उनके दोस्त रेडी एक फोटोग्राफर हैं तथा अपना छोटा सा कारोबार चलाते हैं।
समाचार पत्र ‘बोस्टन ग्लोब’ के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य और वोर्ससेस्टर से डेमोकेट्रिक सांसद जेम्स पी मैकगवर्न ने कहा, मैं उसके लिए बेहद खुश हूं। जिन लोगों ने इस शादी में शिरकत की उनमें सीनेटर जान कैरी, प्रतिनिधि सभा की डेमोकेट्रिक नेता नैंसी पेलोसी, जान टीयर्नी , रोसा डेलौरा और अल ग्रीन हैं।
दैनिक ने लिखा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस विवाह समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि सांसद नहीं चाहते थे कि सीकेट्र सर्विस की मौजूदगी से समारोह में मौजूद मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानी हो। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 16:03