Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 18:13
न्यूयॉर्क : समलैंगिक विवाह को समर्थन पर अनिश्चित जनप्रतिक्रिया से अप्रभावित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओमाबा ने अपने फैसले का बचाव किया है और कहा है कि ‘विवाह समानता’ और अमेरिका में हर किसी के साथ उचित व्यवहार करना ही सही कदम है। इस मामले के चुनाव में गर्मागम मुद्दा बनने की संभावना है।
ओबामा ने समलैंगिक विवाहों को समर्थन के अपने फैसले के बचाव में कहा, ‘‘मूल विचार यह है कि मैं चाहता हूं देश में प्रत्येक व्यक्ति के साथ उचित व्यवहार हो। जब भी हमनें हर किसी को अधिकार और जिम्मेदारियां दीं, हम कभी गलत नहीं हुए। इससे परिवार कमजोर नहीं होता, यह परिवारों को मजबूत करता है । यह सही चीज है करने को। एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज में चंदा इकट्ठा करने के लिए गायक रिकी मार्टिन और एलजीबीटी लिडरशिप कोंसिल के एक समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि विवाह समानता पर उनका रूख इस सिद्धांत पर आधारित है कि अमेरिका में लोगों को उनकी पृष्ठभूमि से इतर बराबर सम्मान और गरिमा मिलनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 23:43