समुद्री निगरानी के लिए ड्रोन तैनात करेगा चीन

समुद्री निगरानी के लिए ड्रोन तैनात करेगा चीन

समुद्री निगरानी के लिए ड्रोन तैनात करेगा चीनबीजिंग : पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते समुद्री विवादों के बीच चीन ने आज कहा कि समुद्री सीमाओं की निगरानी रखने के लिए उसकी मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी, ड्रोन) तैनात करने की योजना है।

राज्य सागर प्रशासन के विभाग प्रमुख यू किंगसांग ने कहा कि इस योजना में प्रांतीय समुद्रीय प्राधिकरणों द्वारा संचालित 11 यूएवी अड्डों का निर्माण करना भी शामिल है।

सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने आज खबर दी कि इस परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन यू ने कहा है कि हर अड्डे पर कम से कम एक ड्रोन तैनात किया जाएगा।

चीन की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब चीन और उसके कई पडोसी देशों के बीच दक्षिण एवं उत्तर चीन सागर में विवादित द्वीपों को लेकर समुद्री तनाव बना हुआ है।

शिन्हुआ ने खबर दी कि चीन ने पिछले साल लियाआनिंग प्रांत में अ5यास कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें किराये पर लिये गये ड्रोनों का 980 वर्ग किलोमीटर समुद्री क्षेत्र के हवाई फोटो लेने में सफलतापूर्वक उपयोग किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 15:14

comments powered by Disqus