Last Updated: Friday, March 16, 2012, 17:29
दुबई : अल-कायदा प्रमुख ऐमन अल-ज्वाहिरी ने पाकिस्तानियों का आह्वान किया कि वे अपनी सरकार और अपनी सेना के खिलाफ विद्रोह करें। अमेरिकी निगरानीकर्ताओं ने बताया कि इंटरनेट पर पोस्ट किए गए दस मिनट के एक वीडियो में यह आह्वान किया गया है।
एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप के एक बयान के अनुसार ज्वाहिरी ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि पाकिस्तानी प्रशासन सिर्फ अमेरिकी हितों का प्रतिनिधित्व करता है।
वीडियो में ज्वाहिरी को एक हरे पर्दे के सामने खड़ा दिखाया गया है। उसने पाकिस्तानियों को अरब देशों में आए लोकप्रिय विद्रोहों की बयार पर अमल करने को कहा है क्योंकि पाकिस्तानी सेना से उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह नवंबर में पाकिस्तानी सैनिकों पर खूनी हमलों के बावजूद अमेरिका के खिलाफ कदम उठाए।
उसने वीडियो में कहा, ऐ पाकिस्तान के हमारे भाइयो। ऐ पाकिस्तान के हमारे अवाम। इस शातिर सेना और रिश्वतखोर सरकार ने तुम्हारी दौलत लूटी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 22:59