सरकारी शटडाउन के लिए रिपब्लिकन जिम्मेदार : ओबामा

सरकारी शटडाउन के लिए रिपब्लिकन जिम्मेदार : ओबामा

सरकारी शटडाउन के लिए रिपब्लिकन जिम्मेदार : ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को अपने स्वास्थ्य सेवा कानून का बचाव करते हुए संघीय सरकार के शटडाउन के लिए रिपब्लिकनों को जिम्मेदार बताया। पिछले 17 वर्षो के दौरान यह पहला शटडाउन है और इसके पहले दिन व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से जारी अपने टेलीविजन भाषण में ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकनों ने सरकार के शटडाउन को चुना, जो नहीं होना चाहिए था।

ओबामा ने कहा, `उन्होंने लाखों अमेरिकियों को सस्ते स्वास्थ्य सेवा से महरूम करने के लिए एक वैचारिक जंग के तहत सरकार का कामकाज ठप्प कर दिया।` पिछली बार शटडाउन 1996 में बिल क्लिंटन प्रशासन और रिपब्लिकन बहुल कांग्रेस के बीच बजट पर जारी गतिरोध को लेकर हुआ था।

ओबामा ने कहा, `1996 की बात और थी, लेकिन आज हमारी अर्थव्यवस्था अब भी मंदी से धीमे-धीमे उबर रही है।`
ओबामा ने कांग्रेस से बजट पारित करने और शटडाउन समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा, `जितना लंबा यह शटडाउन खिंचेगा, उतना ही बुरा प्रभाव पड़ेगा।` ओबामा ने कहा कि यह शटडाउन न तो घाटे को लेकर है, न ही बजट के बारे में है, यह तो `अफोर्डेबल केयर एक्ट` को वापस करने के लिए है। यह कानून आम तौर पर ओबामाकेयर के नाम से चर्चित है। यह कांग्रेस के दोनों सदनों से पारित हो जाने के बाद 2010 में राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया था। पिछले वर्ष सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसे संवैधानिक करार दिया।

ओबामा ने कहा कि फंड के स्रोत के कारण इस शटडाउन से स्वास्थ्य सेवा कानून पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, `भले ही सरकार का काम ठप है, अफोर्डेबल केयर एक्ट का बड़ा हिस्सा कारोबार के लिए खुल चुका है।` कई सप्ताह की कोशिशों के बाद भी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट शटडाउन को टालने में नाकाम रहे।

मंगलवार को शुरू हुए अमेरिकी कारोबारी वर्ष के लिए सरकारी खर्च को अनुमति देने के लिए रिपब्लिकनों के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने ओबामा केयर को टालने या इसके पूरे या कुछ हिस्से के लिए वित्तीय व्यवस्था नहीं करने की शर्त रखी थी, जिसे डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले सीनेट ने मानने से इंकार कर दिया था। इसके बाद व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट ने सोमवार देर रात संघीय एजेंसियों को व्यवस्थित शटडाउन की तैयारी शुरू करने के आदेश दे दिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 16:13

comments powered by Disqus