Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 00:19

लाहौर : पाकिस्तान में चिकित्सकों द्वारा सरबजीत सिंह को दिमागी तौर पर मृत करार दिए जाने संबंधी अपुष्ट खबरों के मद्देनजर उसकी बहन दलबीर कौर ने उपचार के बारे में सलाह मशविरा करने के लिए भारत लौटने की योजना बनाई है।
सरबजीत के वकील ओवैस शेख ने मंगलवार को बताया कि दलबीर उन्हें भारत लौटने के अपने इरादे के बारे में सूचित किया है।
यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि सरबजीत की पत्नी और उसकी दो बेटियां भी भारत लौटेंगी।
शेख ने कहा, ‘इस तरह की अपुष्ट खबरें हैं कि चिकित्सकों ने सरबजीत को दिमागी तौर पर मृत घोषित कर दिया है और दलबीर कौर का भारत लौटना इसी से जुड़ा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘दलबीर कौर से स्थानीय मीडिया ने पूछा कि क्या उन्होंने सरबजीत को वेंटिलेटर से हटाने पर सहमत दी थी तो उन्होंने कहा कि नहीं।’
सरबजीत का परिवार बीते रविवार को पाकिस्तान पहुंचा था। सरबजीत पर शुक्रवार को लाहौर के कोटलखपत जेल में हमला हुआ था जिसके बाद से वह जिन्ना अस्पताल में भर्ती है। वह गहरे कोमा में है और चिकित्सकों का कहना है कि उसके बचने की संभावना कम है।
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 13:43