Last Updated: Monday, April 29, 2013, 18:50

लाहौर : पाकिस्तान के एक वकील ने आज लाहौर के एक अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन भेजने के मामले में अदालत से हस्तक्षेप की मांग की। अधिवक्ता जफरूल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री में एक याचिका दायर कर सरबजीत को बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की।
उन्होंने अदालत से सरबजीत और मौत की सजा पाए 120 अन्य कैदियों को रिहा करने की मांग की क्योंकि वे आजीवन कारावास के बराबर समय की जेल की सजा काट चुके हैं। जफरूल्लाह ने कहा कि सरबजीत की स्थिति बहुत नाजुक है और उन्हें ब्रिटेन में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सुविधाएं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो कैदी आजीवन कारावास के बराबर समय की जेल की सजा काट चुके हैं उन्हें रिहा किया जाना चाहिए और अदालत को इस संबंध में आदेश जारी करना चाहिए। एक अन्य वकील सरफराज हुसैन ने भी शीर्ष अदालत की लाहौर रजिस्ट्री में याचिका दायर कर सरबजीत को पाकिस्तानी और भारतीय डाक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड के साथ विदेश भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरबजीत के मामले को जांच के लिए संघीय जांच एजेंसी को सौंपना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल जेल के सभी अधिकारियों और कैदियों को बिना किसी भेदभाव के न्याय के घेरे में लाना चाहिए। हुसैन ने शीर्ष अदालत से सरबजीत की मौत की सजा खारिज करने और उन्हें भारत भेजने का आदेश देने का अनुरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 18:50