Last Updated: Monday, March 12, 2012, 16:22
वाशिंगटन : अमेरिका में वर्ष 2012 के अहम राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की रेटिंग 50 फीसदी से नीचे चली गयी है और वह प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से पिछड़ गए हैं।
एबीसी न्यूज : वाशिंगटन पोस्ट के सर्वेक्षण से पता चलता है कि यदि नवंबर का चुनाव हाल में करा लिया जाए तो लोगों की पंसद में ओबामा व्हाइट हाउस की उम्मीद लगाए बैठे रोमनी से पिछड़ जाऐंगे।
सर्वेक्षण के अनुसार रोमनी 49 फीसदी लोगों की पंसद हैं जबकि ओबामा 47 लोगों की पसंद हैं। लेकिन इस रेटिंग में रोमनी पेनसेल्वेनिया के पूर्व सीनेटर रिक सानटोरम से महज थोड़ा आगे हैं।
दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत ओबामा की रेटिंग अर्थव्यवस्था को ठीक से नहीं संभाल पाने तथा गैसोलिन की बढ़ती कीमत के कारण राजनीतिक पर पड़े प्रभाव के चलते घट गयी है।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि व्हाइट हाउस की दौड़ में ओबामा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी रोमनी होंगे जो 26 प्रांतों में से 17 में जीत चुके हैं और उन्हें नामांकन के लिए आवश्यक 1444 में से 455 प्रतिनिधि मिल चुके हैं। सानटोरम महज 199 प्रतिनिधि के साथ बहुत पीछे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 21:52