सर्वेक्षण में अबोट से आगे हैं गिलार्ड - Zee News हिंदी

सर्वेक्षण में अबोट से आगे हैं गिलार्ड

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में हाल में हुए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को विपक्षी नेता टोनी अबोट से आगे बताया गया है जबकि उनकी लेबर सरकार को मिलने वाले समर्थन में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

 

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो सप्ताह पहले कराए गये पहले सर्वेक्षण में यह रूझान सामने आया था कि लेबर पार्टी के प्राथमिक मतों में गिरावट आयी है और यह 35 प्रतिशत से गिर कर 31 प्रतिशत पर आ गयी है। दिसंबर में जब यह सर्वेक्षण किया गया था उस समय भी यही तथ्य सामने आया था। फरवरी में भी यही तथ्य सामने आया है।

 

हालांकि गिलार्ड को एक बार फिर से पसंदीदा प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद किया जा रहा है और अबोट के 37 प्रतिशत के मुकाबले उन्हें 39 प्रतिशत समर्थन मिल रहा है। यह आंकड़े जनवरी में कराये गये सर्वेक्षण के मुताबिक हैं। फरवरी के अंत में कराये गये सर्वेक्षण में गिलार्ड ने अबोट पर दो प्रतिशत बढ़ोतरी बरकरार रखी है। (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 10:35

comments powered by Disqus