सलमान खुर्शीद नेपाल में, चुनाव में मदद देगा भारत

सलमान खुर्शीद नेपाल में, चुनाव में मदद देगा भारत

सलमान खुर्शीद नेपाल में, चुनाव में मदद देगा भारत काठमांडू : भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नेपाल की एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को काठमांडू पहुंचे। इस दौरान वह नेपाल के आगामी चुनाव में सहयोग को बढ़ावा देंगे और 700 से अधिक वाहनों की मदद देने के लिए एक पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।

खुर्शीद ने यहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि चुनाव में समर्थन और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मैं नेपाल की आधिकारिक एवं सद्भावना यात्रा कर रहा हूं। नेपाली जनता यहां जिस तरह की राजनीतिक प्रणाली और संविधान का गठन चाहती है, भारत उनकी इस पसंद में उनका समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि वह भारत-नेपाल सहयोग के महत्वपूर्ण पक्षों पर भी बात करेंगे। उन्होंने हालांकि, इस पर विस्तार से कुछ नहीं बताया। नेपाल के विदेश मंत्री माधव घिमिरे ने खुर्शीद की यात्रा के दौरान बताया कि दोनों तरफ से एक विनिमय पत्र (एलओई) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत भारत नवंबर में होने वाले चुनाव में नेपाल की मदद के लिए विभिन्न प्रकार के 764 वाहन दान करने पर राजी हो गया है।

इन वाहनों में से 716 गृह मंत्रालय और 48 नेपाल निर्वाचन आयोग को दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इन वाहनों की कीमत 80 करोड़ रुपये है। वर्ष 2008 के चुनाव के दौरान भारत ने विभिन्न प्रकार के 500 वाहन नेपाल को दिए थे। विदेश सचिव दुर्गा प्रसाद भट्टाराय, नेपाल में भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य लोगों ने काठमांडू पहुंचने पर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुर्शीद का स्वागत किया।

नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे खुर्शीद अपनी नौ घंटे की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति राम बरन यादव, अंतरिम चुनाव परिषद के अध्यक्ष खिल राज रेजमी और अपने समकक्ष माधव घिमिरे व प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 13:23

comments powered by Disqus