सलमान खुर्शीद पहुंचे ढाका, द्वपक्षीय हितों पर होगी बात

सलमान खुर्शीद पहुंचे ढाका, द्वपक्षीय हितों पर होगी बात

सलमान खुर्शीद पहुंचे ढाका, द्वपक्षीय हितों पर होगी बातढाका : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर आज ढाका पहुंचे। खर्शीद यहां प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा देश के कुछ और बड़े नेताओं से कर द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्री दीपू मोनी ने शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुर्शीद की आगवानी की। दोनों मंत्री संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की दूसरी उच्चस्तरीय स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में आपसी हित के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय तथा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों मंत्री अखोरा-अगरतला रेल संपर्क तथा बांग्लादेश-भारत फाउंडेशन के नाम से एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिये दो अलग अलग सहमति पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत कर सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोहरा कर बचाव संधि में संशोधन पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। दोनों नेता बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र के रास्तों के नक्शों का आदान-प्रदान करेंगे जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच 4,000 किलो मीटर से अधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा का पक्का रखांकन करना है।

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, ‘खुर्शीद प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे।’ भारतीय मंत्रिमंडल ने लंबे समय से लंबित भूमि सीमा समझौते के मसौदे की मंजूरी के लिए संविधान संशोधन के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के तीन दिन बाद खुर्शीद की यह यात्रा हो रही है। इस विधेयक के पारित हो जाने पर भूमि सीमा समझौते के क्रियान्वयन को आसान बनाएगा। इस समझौते पर 1974 में और इससे संबंधित प्रोटोकाल पर 2011 में हस्ताक्षर किये गये थे।

खुर्शीद ने कहा, ‘हम भू-सीमा समझौते के क्रियान्वयन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा।’ उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा और हमें इसके पारित होने की पूरी उम्मीद है। खुर्शीद ने कहा, ‘द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये गए हैं। सीमा पार रेल संपर्क के लिए काम जारी है।’ विदेशी मंत्री का पदभार संभालने के बाद खुर्शीद ने पिछले साल पहली बार बांग्लादेश की यात्रा की थी।

उन्होंने कहा, ‘हम अन्य क्षेत्रों में आर्थिक तथा रणनीतिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उसमें पारगमन, साझा सीमा प्रबंधन के मुद्दे शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण संधि पर बांग्लादेश के साथ हस्ताक्षर किया है। अधिकारियों के अनुसार खुर्शीद मोनी को सौर लैंप भी पेश करेंगे। यह पांच साल पहले बांग्लादेश में आए भीषण चक्रवात से प्रभावित लोगों को भारतीय सहायता का संकेत होगा। दोनों नेता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अगले महीने प्रस्तावित ढाका यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 15:47

comments powered by Disqus