सविता की मौत में डॉक्टरों की नाकामी उजागर

सविता की मौत में डॉक्टरों की नाकामी उजागर

सविता की मौत में डॉक्टरों की नाकामी उजागरलंदन : आयरलैंड में एक अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से गर्भपात नहीं करने के बाद मौत की शिकार बनीं भारतीय महिला सविता हलप्पनवार के मामले की जांच रिपोर्ट लीक हो गई है। इसमें कहा गया है कि सविता की मौत चिकित्सकों की नाकामी से हुई और इस भारतीय महिला की जिंदगी बचाई जा सकती थी।

आयरिश स्वास्थ मंत्रालय की जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 31 साल की सविता का उपचार कर रहे चिकित्सक उस संक्रमण का पता लगाने एवं उपचार करने में नाकाम रहे जिसके कारण मौत हुई।

सविता की बीते साल 28 अक्तूबर को गैलवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौत हुई थी। 21 अक्तूबर को उन्हें पीठ में दर्द के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उस वक्त वह 17 हफ्ते के गर्भ से थीं। पोस्टमार्टम में पाया गया था कि सविता की मौत की वजह पूरे शरीर में संक्रमण का फैलना (सेप्टिसीमिया) था। ‘हेल्थ सर्विस एक्जक्यूटिव’ (एचएसई) की लीक हुई रिपोर्ट को ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ ने प्रकाशित किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 20:06

comments powered by Disqus