Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 22:11

लंदन: आयरलैंड में गर्भपात के कारण पिछले वर्ष मौत का शिकार हुई भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पानवार के माता-पिता का कहना है कि वे अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी तक किसी ने भी उनकी बेटी की मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है ।
सविता के पिता अंदनप्पा यालगी और मां अकामहादेवी ने अपनी बेटी की मौत के संबंध में हाल ही में जारी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिशासी (एचएसई) की रिपोर्ट को ‘लीपापोती’ बताया ।
यालगी ने कर्नाटक के बेलगाम स्थित अपने घर से ‘आयरिश टाइम्स’ को बताया कि मैंने इस संबंध में अखबारों की रिपोर्ट पढ़ी है और वह बिल्कुल स्पष्ट है । उसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है । यह सभी के लिए लीपापोती है । उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों और अस्पताल की आड़ में छुप रही है तो डॉक्टर और अस्पताल कानून की आड़ में छुप रहे हैं। यह सही नहीं है ।
उन्होंने कहा कि कई सारी सिफारिशें हैं कि क्या किया जाना चाहिए था और भविष्य में क्या किया जाना चाहिए लेकिन मेरी सविता का क्या ? किसी को मेरी सविता का ध्यान रखना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 31 वर्षीय सविता की पिछले वर्ष 28 अक्तूबर को गालवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में रक्त विषाक्तता से मौत हो गई । अस्पताल ने 17 सप्ताह की गर्भवती सविता का गर्भपात करने से मना कर दिया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 22:11