Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 09:12
लंदन : आयरिश सरकार ने भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवर की मौत के मामले की जांच कर रहे एक जांच दल से तीन डॉक्टरों को हटा दिया। गर्भवस्था के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती सविता का गर्भपात नहीं किया गया जिससे खून में जहर फैलने से उनकी मौत हो गई।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केन्नी ने सांसदों को बताया कि वैसे डॉक्टर जिनका गालवे यूनिवसिर्टी अस्पताल से कोई संबंध नहीं होगा, उन्हें हीं जांच दल में इन तीनों डॉक्टरांे की जगह पर शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 09:12