सविता मौत मामले की तहकीकात शुरू

सविता मौत मामले की तहकीकात शुरू

लंदन : आयरलैंड में भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत के मामले में तहकीकात सोमवार को आरंभ हो गई। कर्नाटक की रहने वाली सविता (31) की पिछले साल 28 अक्तूबर को उस वक्त मौत हो गई थी जब चिकित्सकों ने कैथोलिक देश का हवाला देते हुए उसके 17 हफ्ते के गर्भ को गिराने से इनकार कर दिया था।

सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार उन पहले चार गवाहों की सूची में शामिल हैं जो कर्नल केयरन मैकलॉगलिन और ज्यूरी के समक्ष सबूत प्रस्तुत करेंगे। इस ज्यूरी में छह पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। प्रवीण के वकील जेरार्ड ओडोनियन ने बताया कि वह (प्रवीण) निजी तौर पर उपस्थित होकर बयान देने को प्रतिबद्ध हैं। इसका प्रयास किया जाएगा। फिर से उन घटनाक्रमों को याद करना उनके लिए पेरशानी भरा होगा, लेकिन मैं जानता हूं कि वह महसूस करते हैं कि गैलवे यूनीवर्सिटी में उस सप्ताह क्या हुआ, इसका वास्तविक ब्यौरा दिया जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 23:30

comments powered by Disqus