Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 06:41
तेहरान : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के दूत ने संयुक्त राष्ट्र परमाणु नियामक से ‘सहयोग के माहौल में बाधा नहीं उत्पन्न करने’ का आग्रह करते हुए कहा है कि तेहरान के विवादस्पद परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत जारी रहेगा।
आईएईए निरीक्षकों के ईरान के दो दिन के ‘निष्फल’ दौरे के बाद अली असगर सुल्तानिया का यह बयान सामने आया है। सरकारी टेलीविजन वेबसाइट ने सुल्तानिया के हवाले से कहा, ‘पिछले दो दिनों के दौरान हमने तकनीकी और कानूनी मसलों को उठाया। एजेंसी के सवालों पर तकनीकी जवाब मुहैया कराया गया। सहयोग और वार्ता का माहौल जारी रहेगा और हम आईएईए को सहयोग के माहौल में बाधा उत्पन्न करने से बचने को कहते हैं। ईरान और आईएईए के बीच अग्रिम सहयोग के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन किसी भी अंतिम संधि पर पहुंचने से पहले हमें और अधिक समय की जरूरत है। हम बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं।’
आईएईए ने कहा है कि ‘ठोस इरादों’ के साथ पिछले महीने के बाद तेहरान का एक और दौरा हुआ लेकिन ईरान के परमाणु गतिविधियों पर स्पष्टीकरण के प्रयासों के लिए कोई समझौता नहीं हो सका।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 12:11