सहयोगी दल गिलानी के साथ - Zee News हिंदी

सहयोगी दल गिलानी के साथ

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सभी दलों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अवमानना का आरोप तय किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ पूरी एकजुटता दिखाई है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहयोगी दलों ने गिलानी की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान सरकार और प्रधानमंत्री के साथ ‘पूरी एकजुटता’ प्रकट की।

 

पीपीपी और सहयोगी दलों ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि देश में राजनीतिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

 

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, देश में मौजूदा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। इस बैठक में पीएमएल-क्यू के प्रमुख चौधरी शुजाअत हुसैन, अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख असफंदरयार वली खान, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के फारूक सत्तार और कबायली नेता मुनीर खान ओरकजई, गृह मंत्री रहमान मलिक और धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह मौजूद रहे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 19:43

comments powered by Disqus