सही दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-पाक के रिश्ते : अशरफ

सही दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-पाक के रिश्ते : अशरफ

सही दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-पाक के रिश्ते : अशरफइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का कहना है कि उनके देश ने भारत के साथ रिश्तों में सुधार के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है और द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में बढ़ रहे हैं। लंदन में कल हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसदों के सम्मान में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अशरफ ने यह टिप्पणी की।

अशरफ ने कहा, ‘पाकिस्तान ने सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए समग्र वार्ता करने और सीमाओं पर रुख में नरमी लाने सहित भारत के साथ रिश्तों में सुधार के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के संबंध सही दिशा में बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के सांसद, व्यापारी और कारोबारी एक दूसरे के यहां यात्रा कर रहे हैं।

अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है और वह अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखना चाहता है जिनमें भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हालांकि कश्मीर के महत्वपूर्ण मुद्दे को कश्मीरियों की आकांक्षाओं तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप सुलझाने की जरूरत है। समारोह में ब्रिटेन के अनेक सांसदों ने भाग लिया।

समारोह में पाकिस्तान की पहली महिला नागरिक नुसरत परवेज अशरफ और विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भी मौजूद थीं। अफगानिस्तान के संदर्भ में अशरफ ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में स्थिरता होगी तो पाकिस्तान भी स्थिर होगा। उन्होंने कहा, ‘अफगान मामले में हम समाधान का हिस्सा हैं ना कि समस्या का। पाकिस्तान ने हमेशा से अफगानिस्तान में स्थिरता और शांति के लिए गंभीर प्रयास किये हैं।’ अशरफ ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पाकिस्तान में जल्दी ही निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 20:09

comments powered by Disqus