सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर रोक ! - Zee News हिंदी

सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर रोक !

जकार्ता : इंडोनेशिया की संसद द्वारा महिला सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर महिला अधिकार समूहों ने विरोध जताया है। संसद का कहना था कि ऐसे कपड़ों से बलात्कार को बढ़ावा मिलता है।

 

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर मर्जुकी अली ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई बलात्कार हुये हैं और यह सब इसलिये क्योंकि महिलायें उचित कपड़े नहीं पहनती हैं।’ इस बयान के विरोध में महिला अधिकार संगठनों ने प्रदर्शन किया और ‘स्लट वॉक’ अभियान की तर्ज पर ‘माई मिनीस्कर्ट, माई राइट’ अभियान चलाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 14:56

comments powered by Disqus