'साइबर हथियार बना रहा है जापान' - Zee News हिंदी

'साइबर हथियार बना रहा है जापान'

 

टोक्यो : जापान एक ऐसे वाइरस के विकास में जुटा है जो किसी भी साइबर हमले की सूरत में उसके स्रोत को खोज पूरे प्रोग्राम को नाकाम कर सकेगा।

 

योमियूरी शिंबन दैनिक अखबार ने रविवार को अपनी खबर में बताया कि इस साइबर हथियार को तैयार करने के लिए सरकार ने प्रौद्योगिकी कंपनी फुजीत्सु लिमिटेड को 17.9 करोड़ येन की तीन साल की परियोजना सौंपी।
अखबार में कहा गया कि अमेरिका और चीन पहले ही कथित तौर पर ऐसे साइबर हथियारों का इस्तेमाल कर रहेहैं।

 

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि साइबर हथियार के इस्तेमाल के लिए जापान को कानूनी संशोधन करना होगा क्योंकि यह देश के कानून का उल्लंघन करता है जो किसी भी तरह के कम्प्यूटर वाइरस के निर्माण के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 19:21

comments powered by Disqus