Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 13:36
मास्को : साइबेरियाई शहर ओम्स्क में 19 हजार डॉलर (6,00,000 रूबल) से अधिक कीमत के 40 दुर्लभ उजबेक कबूतरों की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने कबूतरों के दरबे में लगा ताला तोड़ दिया और 58 वर्ष पुराने ओम्स्क कबूतर क्लब के इन पक्षियों को चुरा लिया। इनमें से प्रत्येक कबूतर की कीमत 15 हजार रूबल है। इस मामले में कबूतर चोरों को पकड़े जाने और दोषी सिद्ध होने के बाद छह साल कारावास की सजा हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 13:36