Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 10:05
मास्को : रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका और रूस के रिश्ते बिगड़ने के आरोपों को खारिज किया है। दोनों देशों के बीच रूसी सीमा के नजदीक अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रिश्ते खराब होने की बात कही जा रही थी।
मेदवेदेव ने लंदन में `टाइम्स` समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मेरा विश्वास है कि अमेरिका व रूस के रिश्तों के इतिहास के बीते कुछ साल बहुत अच्छे रहे हैं।
मेदवेदेव 27 जुलाई को ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमने नए काल में प्रवेश किया है, कि रूस का रुख अमेरिका के प्रति कड़ा हुआ है, या हमारी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 18 सालों की जटिल वार्ता के बाद रूस के विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शामिल होने में मदद करने के लिए प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, मैं ओबमा द्वारा ईमानदार रूख रखने के लिए हमेशा उनका कृतज्ञ रहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 10:05