सालेह राष्ट्रपति पद छोड़े: अमेरिका - Zee News हिंदी

सालेह राष्ट्रपति पद छोड़े: अमेरिका




वाशिंगटन : अमेरिका का मानना है कि यमन में फरवरी में हुए चुनाव के बाद राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह सत्ता हस्तांतरित करने के प्रति जवाबदेह हैं। सालेह को अपने देश में प्रवेश देने का फैसला भी अभी अमेरिका की ओर से लंबित है।

 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने बताया, वीजा आवेदन अब तक वापस नहीं लिया गया है। हमने भी अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है। कई खबरों में कहा गया था कि सालेह ने इलाज के लिए अमेरिका नहीं जाते हुए अपने देश में ही रहने का फैसला किया है।

 

विक्टोरिया ने कहा, हमारा मानना है कि राष्ट्रपति सालेह को पद छोड़ते हुए आगे की प्रक्रिया को अनुमति देनी चाहिए, जैसी सहमति बनी थी और उन्होंने उस पर हस्ताक्षर भी किए थे। हम चाहते हैं कि यमन में उपराष्ट्रपति और विपक्ष एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया की दिशा में काम करें।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:35

comments powered by Disqus