Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 20:02
इस्लामाबाद : सिंध की विधानसभा ने पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध का बदलकर ‘सिंद’ करने के विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
विधानसभा ने सिंध कानून संशोधन विधेयक 2012 को मंजूरी दे दी, जिसके अनुसार प्रांत के नाम से (अंग्रेजी नाम से) ‘एच’ को हटा दिया जाएगा। अभी अंग्रेजी में प्रांत का नाम ‘एसआईएनडीएच’ लिखा जाता था, नाम बदलने के बाद इसका नाम ‘एसआईएनडी’ हो जाएगा।
सरकारी रेडियो चैनल ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार प्रांत का नाम अब सिंध के स्थान पर ‘सिंद’ लिखा जाएगा।
सिंध में फिलहाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार है। पाकिस्तान में केन्द्र में भी पीपीपी की ही सरकार है।
सिंध की राजधानी पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और औद्योगिक राजधानी कराची है।
सिंध का नाम ‘सिंधु’ नदी के नाम पर रखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:02