सिंध में 2013 से चीनी भाषा अनिवार्य - Zee News हिंदी

सिंध में 2013 से चीनी भाषा अनिवार्य

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने अपने स्कूलों में 2013 से चीनी भाषा एक अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाने का फैसला किया है. चीनी भाषा छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी. हाईस्कूल या उच्च कक्षाओं में चीनी भाषा वाले विद्यार्थियों को विदेशी छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण का मौका भी दिया जाएगा. यह फैसला सुनाने से पहले सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह ने एक बैठक बुलाई थी.

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित समाचार पत्र डॉन के अनुसार, चीन और पाकिस्तान पुराने मित्र रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में दिनोंदिन सुधार हो रहा है. सिंध सरकार के अनुसार देश में चीनी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए यह कदम जरूरी था. बैठक में पाठ्यक्रम तैयार करने के अलावा इस भाषा के परिचय के लिए जरूरी मुद्दों पर बात की गई.

First Published: Tuesday, September 6, 2011, 11:11

comments powered by Disqus