Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 14:32
वाशिंगटन : अमेरिका के सिएटल में संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने वाशिंगटन के रहने वाले एक अमेरिकी को 50 साल के एक सिख के खिलाफ नस्ली अपराध का दोषी पाया है। 49 साल का जेमी लारसन इस अपराध के लिए 10 साल जेल की सजा का सामना कर सकता है।
न्याय विभाग ने एक वक्तव्य में कहा कि लारसन को अक्तूबर 2009 में अपनाए गए मैथ्यू शेपर्ड और जेम्स बाइर्ड जूनियर घृणा अपराध निरोधक कानून के उल्लंघन का दोषी पाये गए। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 17 अक्तूबर 2012 को आरोपी ने पीड़ित पर नस्ली , रंग और राष्ट्रीय मूल के आधार पर हमला किया था। एक गवाह ने 911 पर फोन किया जिसके बाद प्रतिवादी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:32