Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 09:49
वाशिंगटन: अमेरिकी सिखों ने विस्कोंसिन के गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने के भाव के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रति आभार जताते हैं कि उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सहानुभुति दिखायी।’’ कल अमेरिकी राष्ट्रपति को सौंपे गए एक ज्ञापन में सिख अमेरिकियों ने कहा, ‘हम पीड़ितों के प्रति शोक प्रकट करते हुए राष्ट्रपति और कई राज्यों के गर्वनरों द्वारा अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने के भाव के लिए उनके आभारी हैं।’
सिख समुदाय के प्रमुख नेता गुरचरण सिंह ने व्हाइट हाउस में ज्ञापन सौंपने के बाद कहा, ‘राष्ट्रपति को यह ज्ञापन अमेरिका में रहने वाले सिखों और वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन गुरूद्वारा फेडरेशन की ओर से सौंपा गया है। ज्ञापन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और विधि प्रवर्तन एजेंसियों का भी ध्न्यवाद किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया, ‘सिख धर्म का सार्वभौमिक संदेश एक ही सिद्वांत पर आधारित है। जिसके अनुसार ईश्वर हम सभी में है और हम रंग, पंथ, धर्म और लिंग से इतर मानव जाति की समानता में विश्वास करते हैं।’
इसमें राष्ट्रपति के नाम संदेश में कहा गया, ‘अमेरिका अवसरों की भूमि है और सिख समुदाय के लोग यहां एक सदी से अधिक समय से हैं और हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हम सिख अमेरिकी समाज के सर्वोच्च मूल्यों को कायम रखने के लिए और विश्वास, भाइचारे एवं सम्मान पर आधारित शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
पांच अगस्त को वेड माइकल पेज नामक बंदूकधारी ने विस्कोंसिन के गुरूद्धारे में सिखों की हत्या कर दी थी। अपनी ही गोलियों से जख्मी हुआ पेज बाद में मारा गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 09:49