सिखों पर हमले के खिलाफ अमेरिकी संसद में प्रस्ताव

सिखों पर हमले के खिलाफ अमेरिकी संसद में प्रस्ताव

वाशिंगटन: अमेरिका में सिखों के खिलाफ घृणा अपराधों की निंदा करते हुए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सात सदस्यों ने एक प्रस्ताव पेश किया और सिख समुदाय की इस मांग का समर्थन किया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ऐसे अपराधों पर रोक लगाए। वहीं, सीनेट के सदस्य डाएन फींस्टीन ने सदन में अपने सहकर्मियों को पत्र देकर उनसे अपील की कि वे सिखों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर रोक लगाने का समर्थन करें।

सामुदायिक संगठनों ने अपने समर्थकों से कांग्रेस सदस्यों व सीनेटरों को ऑनलाइन अनुरोध भेजने को भी कहा। साथ ही उनसे इसे फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के जरिए साझा करने को भी कहा है।

सिख समूहों ने इस आग्रह पत्र से जुड़ने को, पांच अगस्त को विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में हुए हमले की दृष्टि से सार्थक व महत्वपूर्ण बताया, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 15:10

comments powered by Disqus