Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 20:48
लंदन : ब्रिटिश प्रसारक बीबीसी पर अपने नए कार्यक्रम ‘सिटीजन खान’ के जरिए मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगा है। इस संदर्भ में बीबीसी को 200 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं।
इस कार्यक्रम के पहले एपीसोड से ही विवाद खड़ा हो गया। इस कार्यक्रम के एक दृश्य को लेकर ज्यादा विरोध हुआ जिसमें दिखाया गया कि एक आधुनिक लड़की के कमरे में जब उसका पिता प्रवेश करता है तो वह हिजाब बांध लेती है और पवित्र कुरान पढ़ने लगती है।
यह कार्यक्रम ‘बीबीसी-1’ चैनल पर प्रसारित किया गया है। सोमवार को इसका पहला एपीसोड
प्रसारित किया गया। इसका निर्माण ब्रिटिश मुस्लिम आदिल रे की ओर से किया गया है। इसमें
उन्होंने प्रमुख किरदार मिस्टर खान भी निभाया है। शिकायत करने वालों ने कहा है कि कार्यक्रम में ब्रिटिश मुसलमानों के बारे घिसीपिटी बातें की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 20:48