सितंबर में रोमनी के खेमे ने जुटाए 17 करोड़ डॉलर

सितंबर में रोमनी के खेमे ने जुटाए 17 करोड़ डॉलर

सितंबर में रोमनी के खेमे ने जुटाए 17 करोड़ डॉलरवॉशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने सितंबर में 17.4 करोड़ डालर का चंदा जुटाया जो कि एक रिकॉर्ड है। अब रोमनी के खेमे के पास छह नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले 19.1 करोड़ डॉलर से अधिक की नगद राशि है। इसी अवधि में ओबामा खेमे ने 18.1 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई।

रोमनी खेमे और रिपब्लिकन नेशनल कन्वेन्शन ने इस चुनाव चक्र में 70 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटाई।
‘रोमनी विक्टरी नेशनल फायनेन्स’ के अध्यक्ष स्पेन्सर ज्विक ने कहा ‘‘बीते चार साल की तरह आने वाले चार साल अमेरिकी बर्दाश्त नहीं कर सकते। मिट रोमनी और पॉल रयान मतदाताओं के सामने देश के लिए अपनी कल्पना पेश कर रहे हैं जिसमें अर्थव्यवस्था तथा आमदनी में वृद्धि और मध्यम वर्ग के लिए राहत शामिल है।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेन्शन के अध्यक्ष रीन्स प्राइबस ने कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने बता दिया है कि वह चार साल की असफलता के अपने रिकॉर्ड का बचाव नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, मिट रोमनी और पॉल रयान की कल्पना ओबामा की नीतियों से बिल्कुल अलग है। वह मतदाताओं को विकास समर्थक योजना दे रहे हैं और निश्चित रूप से एक बार फिर हमारे देश को सही रास्ते पर ले जाएंगे। यही वजह है कि हमें व्यापक समर्थन मिल रहा है और नवंबर में हम जीतेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 11:30

comments powered by Disqus