सिनेमाघर गोलीबारी : अदालत में दूसरी बार पेश होगा होम्स

सिनेमाघर गोलीबारी : अदालत में पेश होगा होम्स

औरोरा (कोलोरैडो) : औरोरा के एक सिनेमाघर में ‘दि डार्क नाइट राइजेज’ फिल्म के प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी करने के आरोपी जेम्स होम्स को सोमवार को दूसरी बार अदालत में पेश किया जाएगा।

कुछ पत्रकारों को ही मामले की सुनवाई को देखने की अनुमति दी गई है। लोगों को इस बात की उत्सकुता है कि क्या इस बार भी वह वैसा ही आचरण करेगा जैसा पहली बार अदालत में पेश किए जाने के दौरान उसने किया था।
सुनवाई के दौरान ऐसा लग रहा था कि वह नींद में है।

होम्स द्वारा की गई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 58 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
उनमें कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

अभियोजकों का कहना है कि मामले में आखिरी फैसला आने में कई हफ्ते लग सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 15:14

comments powered by Disqus