Last Updated: Friday, July 20, 2012, 21:10

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रांत कोलोराडो के एक सिनेमाघर में गोलीबारी की घटना पर दुख का इजहार करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में लाया जाएगा।
ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘कोलोराडो में गोलीबारी की इस भयावह घटना से मिशेल एवं मैं दुखी और सदमे में हैं । संघीय और स्थानीय एजेंसियां काम कर रही हैं। मेरा प्रशासन दुख की इस घड़ी में औरोरा के लोगों की पूरी मदद करेगा।’
कोलोराडो के औरोरा के सिनेमाघर में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 14 लोगों की हत्या कर दी और करीब 50 को घायल कर दिया। गोलीबार के संदिग्ध 24 वर्षीय युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम सभी लोगों को इस वक्त औरोरा के लोगों के साथ होना चाहिए ताकि वे अपने परिजन, दोस्तों और पड़ोसियों के मारे जाने के दुख से लड़ सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 21:10