सियाचिन पर पाक के रुख में बदलाव नहीं - Zee News हिंदी

सियाचिन पर पाक के रुख में बदलाव नहीं

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ सियाचिन मुद्दे को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और दुनिया के सबसे उंचे एवं सर्द मोर्चे से सैनिकों को हटाने की कोई योजना नहीं है।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा, सियाचिन के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति अथवा रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की ओर से कल दिए बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। कयानी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सियाचिन सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहिए। खान ने कहा, हम इस ग्लेशियर से सैनिकों को हटाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खान ने कहा कि पाकिस्तान ने सियाचिन पर सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए कई बार प्रस्ताव दिया और इसमें एक प्रस्ताव सैनिकों को हटाने के बारे में भी था। उन्होंने कहा, मैंने कहा कि सियाचिन के बारे में हमने जो प्रस्ताव दिया वह परस्पर समझ से सैनिकों को हटाना चाहिए। हम किसी भी तरह से सैनिकों हटाने के एकतरफा कदम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हाल ही में हिमस्खलन के कारण सियाचिन में 138 लोग दब गए थे। इनमें पाकिस्तान के 127 सैनिक शामिल हैं। इस घटना के बाद से सियाचिन मुद्दे को हल करने को लेकर बहस छिड़ गई है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 18:47

comments powered by Disqus