Last Updated: Friday, April 20, 2012, 04:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो इस्लामाबाद: सिचाचिन पर पाकिस्तान के रुख में बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के यह कहे जाने के बाद कि सियाचिन से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए उनका देश भारत के साथ बातचीत के पक्ष में है। पाकिस्तान ने फिर गुरुवार को साफ किया है कि विवादित क्षेत्र पर उसके रुख को लेकर कोई बदलाव नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम अली खान ने कहा कि पाकिस्तान ने सियाचिन मसले पर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है। खान ने कहा कि यह हमारे आपसी हित में है कि हम सभी मुद्दों को एक सार्थक एवं परिणामोन्मुखी तरीके से निपटाएं।
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि सियाचिन भारत के साथ संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है। जनरल कयानी ने बुधवार को कहा कि सियाचिन से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए उनका देश भारत के साथ बातचीत के पक्ष में है। कयानी ने यह बात सियाचिन के गयारी सेक्टर का दौरा करने के बाद कही।
सियाचिन में गत सात अप्रैल को हुए हिमस्खलन में करीब 140 पाकिस्तानी सैनिक दब गए। सियाचिन इलाके में वर्ष 1984 से ही भारत और पाकिस्तान की सेनाएं तैनात हैं। दोनों देशों के बीच जम्मू-कश्मीर सीमा पर संघर्ष विराम समझौते के बाद वर्ष 2003 से ही वहां दोनों पक्षों की बंदूकें शांत हैं। इस दुर्गम क्षेत्र में लड़ाई से ज्यादा खराब मौसम के कारण दोनों देशों के जवानों की मौतें हुई हैं। सियाचिन मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिवों के बीच जल्द ही बैठक होने वाली है।
First Published: Friday, April 20, 2012, 15:10