'सियाचिन मुद्दे को हल करने की पहल करे पाक' - Zee News हिंदी

'सियाचिन मुद्दे को हल करने की पहल करे पाक'



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने मुल्क की सरकार से आग्रह किया है कि वह सियाचिन पर भारत के साथ सैन्य गतिरोध को खत्म करने के लिए बातचीत की पहल करे ताकि इस पर्वतीय क्षेत्र से दोनों देश अपने सैनिक हटा सकें।

 

शरीफ ने कहा, पाकिस्तान सरकार को सियाचिन मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए। उसे इस मामले पर पहल करनी चाहिए। हमें भारत के पहल करने का इंतजार नहीं करना चाहिए। यह अहंकार की समस्या नहीं है। उन्होंने सियाचिन में उस स्थान का दौरा करने के बाद यह बयान दिया, जहां हिमस्खलन में 138 लोग दबे हुए हैं। इनमें 127 सैनिक हैं।

 

उन्होंने कहा, दोनों सरकारों को साथ बैठकर इस समस्या का हल तलाशने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उचित नहीं है कि दोनों देशों के सैनिक 23,000 से 24,000 फुट की उंचाई पर तैनात रहें।

 

शरीफ ने कहा, अगर भारत सियाचिन के विवादास्पद क्षेत्र पर लचीलपन नहीं दिखाता है तो भी पाकिस्तान को आधारहीन युद्ध को टालने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सियाचिन सीमा विवाद को हल करने के लिए भारत से बातचीत करेंगे। उन्होंने दोनों सरकारों से आग्रह किया कि वे इस स्थान से अपने सैनिकों को हटाएं।

 

पंजाब प्रांत की सरकार की ओर से पीएमएल-एन प्रमुख शरीफ ने एलान किया कि हिमस्खलन में दबे हर व्यक्ति के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और बचावकर्मियों को 200 तंबू दिए जाएंगे। पंजाब में पीएमएल-एन की सरकार है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कल खराब मौसम के कारण सियाचिन का दौरा स्थगित करना पड़ा था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 23:19

comments powered by Disqus