सिरते में ईंधन का टैंक फटा, 100 की मौत - Zee News हिंदी

सिरते में ईंधन का टैंक फटा, 100 की मौत

त्रिपोली : लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के गृह नगर सिरते में ईंधन का एक टैंक फटने से 100 से अधिक लोग मारे गए।

 

नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के कमांडर लीथ मोहम्मद ने कहा ‘भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई। घटना में सौ से अधिक लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। बहुत भयावह दृश्य था। जले हुए शव बिखरे पड़े थे।’ सिर्ते में एक सप्ताह पहले ही मुअम्मर गद्दाफी पकड़े और मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 18:30

comments powered by Disqus