Last Updated: Monday, July 23, 2012, 20:17
बगदाद : इराक में 18 शहरों में सोमवार को हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 107 लोग मारे गए। इराक में पिछले दो साल में यह सबसे ज्यादा रक्तपात वाला दिन रहा।
इन हमलों से कुछ दिनों पहले इराक में अलकायदा ने नए सिरे से हमले करने की चेतावनी दी थी। ये हमले इराक के 18 शहरों में हुए। सभी धमाके कुछ समय के अंतराल पर ही हुए हैं। इससे ऐसा लगता है कि ये हमले सुनियोजित थे।
अधिकारियों ने बताया कि 27 विभिन्न हमलों में कम से कम 214 लोग घायल हुए। इराक में पिछले कुछ समय से अपेक्षाकृत शांति का माहौल था। हमलों की ताजा लहर से यह खत्म हो गया।
सबसे घातक हमले का शिकार ताजी शहर हुआ है। यह बगदाद से करीब 20 किलोमीटर उत्तर में है। रपटों के अनुसार वहां सड़क किनारे लगाए गए अनेक बमों में विस्फोट हुए। इसके साथ ही इन हमलों पर प्रतिक्रिया कर रहे आपातसेवा कर्मियों को निशाना बना कर एक आत्मघाती हमला किया गया।
दो मेडिकल अधिकारियों का कहना है कि ताजी शहर में इन हमलों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
ताजी शहर के एक 40 वर्षीय व्यक्ति अबु मोहम्मद ने बताया, मैंने दूरी से विस्फोटों की आवाज सुनी। मैं घर से निकला और बाहर एक कार खड़ी देखी।
अबु मोहम्मद ने बताया कि बाद में पुलिस निरीक्षकों ने पता लगाया कि वह कार बम था।
उसने कहा, हमने अपने पड़ोसियों से कहा कि वे अपने घरों से निकल जाएं। लेकिन जब वे अपने घरों से निकल रहे थे, बम फट पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 20:17