Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 14:54
यांगून : म्यांमार के पूर्वोत्तर सीमावर्ती शहर म्यूज में शनिवार रात को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पांच बम विस्फोट हुए लेकिन इनमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को खबर दी कि यूनियन हाइवे पर जबरदस्त विस्फोट हुए। विस्फोट ऐसे समय हुए जब वहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा नहीं हो रही थी। धमाकों की वजह का अबतक पता नहीं चल सका है।
म्यूज शहर पूर्वोत्तर शान राज्य में है जहां प्रमुख व्यापार मार्ग हैं। इससे पहले अप्रैल में एक सीमा चौकी पर बम विस्फोट में एक आव्रजन अधिकारी की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 14:54